रायबरेली-24 घंटे में शुद्ध पेयजल का वादा टूटा, दूषित पानी की आपूर्ति जारी

रायबरेली-24 घंटे में शुद्ध पेयजल का वादा टूटा, दूषित पानी की आपूर्ति जारी

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत में 24 घंटे के भीतर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का वादा टूट गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू और अधिशाषी अधिकारी ने 10 जनवरी को मीडिया के माध्यम से यह आश्वासन दिया था, लेकिन 16 जनवरी की सुबह 7 बजे की आपूर्ति में भी दूषित और बदबूदार पानी ही मिला। नगर पंचायत महराजगंज की अध्यक्ष सरला साहू और अधिशाषी अधिकारी ने 10 जनवरी को एक बयान जारी कर अगले 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। इस घोषणा के बावजूद, छह दिन बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे की जल आपूर्ति में उपभोक्ताओं को फिर से दूषित और दुर्गंधयुक्त पानी मिला। स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद, जिला प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है।