रायबरेली-नहर कटने से तबाही, किसानों की मेहनत पानी में बही

रायबरेली-नहर कटने से तबाही, किसानों की मेहनत पानी में बही

-:विज्ञापन:-




दर्जनों किसानों के खेत पानी में बहे हाथ लगी मायूसी



लालगंज रायबरेली। तहसील क्षेत्र के सुवाखेड़ा यूसुफपुर में नहर कटने से किसानों पर आफत टूट पड़ी है। सैकड़ो बीघा फसल पानी में डूब गई है और किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ये तस्वीर लालगंज क्षेत्र के सुवाखेड़ा युसुफपुर की हैं, जहां ग्रामीणों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों व सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर कट गई। नहर का पानी आसपास के खेतों में भर गया, जिससे गेहूं और सरसों की तैयार फसल बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि नहर की हालत पहले से खराब थी, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं की गई। लोगों ने बताया कि लेखपाल आए थे और फोटो खींचकर ले गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी व मायूसी देखने को मिली किसानों ने कहा कि अगर हम लोगों की फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो और आगे भी जाएंगे महिलाओं ने बताया कि लाखों की फसल का नुकसान हो गया है। सारे खेतों में सिर्फ और सिर्फ एक तरफ से पानी ही नजर आ रहा है हम लोगों के लिए रोटी खाने की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सभी ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है और कहा कि जितना हम लोगों का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए। हालांकि प्रशासन नुकसान के सर्वे की बात कर रहा है, लेकिन सवाल ये है कि अगर समय रहते नहर की मरम्मत होती, तो किसानों को ये दिन नहीं देखने पड़ते।