रायबरेली-साइकिल सवार अधेड़ को ट्रक ने मारी टक्कर , हालत गंभीर

रायबरेली-साइकिल सवार अधेड़ को ट्रक ने मारी टक्कर , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - साइकिल से ऊंचाहार खरीदारी करने जा रहे अधेड़ को एक ट्रक ने राजमार्ग पर टक्कर मार दी।  जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है । उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
      यह हादसा शनिवार दोपहर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर जलालनहार गांव के सामने हुआ है । कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर भटहरी गांव निवासी राम खेलावन ( 55 वर्ष ) साइकिल से ऊंचाहार आ रहे थे । रास्ते में राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी । जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाया और एंबुलेंस की मदद से उनको सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।