रायबरेली-ब्लाक मुख्यालय आने वाले लोगों को हलक तर करेंगे निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि , शुरू किया प्याऊ

रायबरेली-ब्लाक मुख्यालय आने वाले लोगों को हलक तर करेंगे निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि , शुरू किया प्याऊ

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के ब्लाक मुख्यालय में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है । इंडिया मार्का हैंड पाइप सालों से खराब है । रोज अपनी समस्या लेकर आने वाले ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरसते हैं । उनके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के पति कृष्ण चंद जायसवाल सामने आए हैं , उन्होंने ब्लाक मुख्यालय के पास शीतल जल का प्याऊ शुरू किया है ।
   जेठ महीने में भीषण गर्मी में परेशान लोगों के लिए शुरू किए गए प्याऊ का सोमवार को शुभारंभ किया गया । इस पुनीत कार्य में एनटीपीसी की सामाजिक संस्था मालवीय मिशन की भी सहभागिता है । प्याऊ की शुरुआत करते हुए नगर निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि गांव से नगर में आने वाले ग्रामीण निकाय के अतिथि है , और अतिथि देवो भव के संदेश को आत्मसात करते हुए उनकी सुविधा के लिए ब्लाक मुख्यालय के पास यह प्याऊ शुरू किया गया है । इससे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सफर करने वाले मुसाफिरों को भी राहत मिलेगी । निकाय द्वारा पूरे गर्मी के सीजन में यहां शीतल पेयजल सुलभ होगा । इस मौके पर मालवीय मिशन के डी एन मिश्र , राम जियावन , पप्पू जायसवाल , राजू , सहायक प्रोग्राम अधिकारी मनरेगा आकांक्षा त्रिपाठी आदि मौजूद थे ।