रायबरेली- दुर्घटनाओं को दावत दे रहे सड़क किनारे मौरंग गिट्टी के लगे ढेर

रायबरेली- दुर्घटनाओं को दावत दे रहे सड़क किनारे मौरंग गिट्टी के लगे ढेर

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली- कस्बा की मुख्य सड़कों के फुटपाथों और किनारों में भवन निर्माण सामग्री के कारोबारियों का कब्जा है। सड़क किनारे लगे मौरंग, गिट्टी और ईंट के ढेर हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। 
       कानपुर ऊंचाहार राजमार्ग, कस्बा के खरौली रोड, ऊंचाहार से सलोन रोड तथा कस्बा से अरखा जाने वाली करीब आधा दर्जन सड़कों के किनारे फुटपाथ पर भवन कारोबारियों ने ईंट गिट्टी और मौरंग के ढेर लगा रखे हैं। जो राज्यों के आवा गमन में बाधक बन रहे हैं। ऐसे में जहां आए दिन जाम आज की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों, राहगीरों व वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। सबसे बड़ी समस्या तो ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहा से लेकर सवैया तिराहा तक है। इस सड़क पर जगह जगह कारोबारियों द्वारा लगाए गए मौरंग और गिट्टी के ढेर सड़क तक आ गए हैं। आमने-सामने से वाहनों के आ जाने पर आसपास के दर्जनों स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे, बाइक व साइकिल सवार राहगीर इन ढेरों में  फिसलकर गिरते हुए घायल हो जाते हैं। करीब एक माह पूर्व रामसांडा निवासी राजेश कुमार, पवन कुमार गांव के पास सड़क पर लगे मौरंग के ढेर में फिसलकर गिरने से घायल हो गए। दौलतपुर गांव निवासी राम सुमेर, शिवमोहन भी सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे इन्हीं मौरंग व गिट्टियों ढेरों में फिसलने से घायल हुए हैं। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए गिट्टी मौरंग कारोबारियों पर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।