रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली के एसएसआई पर महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप

रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली के एसएसआई पर महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


- *पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोर्ट की ली शरण*

ऊंचाहार - रायबरेली - किसी नें लिखा था कि ' जिनके कंधे पर था अबला की सुरक्षा का जिम्मा  ,  मौका मिला तो वही आबरू लूटने के गुनाहगार निकले' । यह कथन ऊंचाहार के एसएसआई पर पूरा सटीक उतरा है।कुछ माह पूर्व ऊंचाहार कोतवाल द्वारा महिला से अश्लील चैटिंग का खुलासा होने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई थी । अब कोतवाली पुलिस पर एक बार फिर बड़ा गंभीर आरोप लगा है । कोतवाली के एसएसआई पर जबरन घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की शिकायत हुई है । पीड़िता ने न्यायालाय में अर्जी देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है ।
    ऊंचाहार पुलिस की छवि पर एकबार फिर बड़ा दाग लगा है । महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा दंभ भरने वाली पुलिस ने एक महिला की आबरू तार तार की है ।मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि उसके पति शहर में रहते है । ससुर बाहर दुकान चलाते है। उसके जेठ एनटीपीसी में दिहाड़ी मजदूर है । इसलिए दिन के समय घर में केवल महिलाएं रहती है । घटना के दिन ऊंचाहार कोतवाली के लोकेन्द्र सिंह एसएसआई  अपने साथ दो सिपाहियों को लेकर आए और जबरन उसके घर का दरवाजा तोड़ डाला । उसके बाद घर में घुसकर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की । जब उसने विरोध किया तो उसके साथ दुर्व्योहार करते हुए गाली दी और धमका कर चले गए । घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचना दी । सूचना पाकर परिजन कोतवाली गए और पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया । उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई । स्थानीय पुलिस की मनमानी और उदासीनता को देखते हुए पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली है । उसने कोर्ट से मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और दोषी दरोगा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी । जिसमें जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज हुआ है । इसी सिलसिले में पुलिस उसके यहां गई थी ।