Raibareli-मोबाइल पर बात कर रहे अधेड़ को ई-रिक्शा ने मारी ठोकर,अधेड़ घायल

Raibareli-मोबाइल पर बात कर रहे अधेड़ को ई-रिक्शा ने मारी ठोकर,अधेड़ घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-सड़क के किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात करना अधेड़ बाइक सवार को इस तरह महंगा पड़ सकता है, कि अधेड़ गंभीर अवस्था में घायल होकर जिला अस्पताल के लिए रेफर हो गया, तथा ई-रिक्शा भी सड़क के किनारे जाकर पलट गया।
घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे घर बनाने का काम करने वाला राजमिस्त्री रामदास पुत्र जियालाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी सुरजूपुर मजरे कसरावां निवासी अपने काम से वापस अपने घर की ओर जा रहा था। कि उसके मोबाइल पर अचानक एक फोन आ गया, वह सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर फोन पर बात करने लगा, कि अचानक बछरावां की तरफ से कुछ लकड़ी का सामान खिड़कियां आदि लादकर ई-रिक्शा जा रहा था। कि अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया। और बात कर रहे अधेड़ व्यक्ति रामदास को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे जाकर पलट गया। यह घटना देख रोड पर जा रहे ग्रामीण तथा राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को देखा गया तो उसका दाहिना पैर पूरी तरह से टूट चुका था। अन्य कई जगह गंभीर चोटें आ गई। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर ई रिक्शा चालक फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस की सेकंड मोबाइल की बोलेरो के साथ पुलिसकर्मी पहुंचे और घायल अधेड़ को आनन-फानन बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बारे में थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया ई रिक्शा चालक का पता लगाया जा रहा है। घायल के समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।