रायबरेली- मुर्गी फार्म से मुर्गी और लोहे का गेट हुआ चोरी,,,,,

रायबरेली- मुर्गी फार्म से मुर्गी और लोहे का गेट हुआ चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के दिलमनपुर पुल के निकट मुर्गी फार्म से मुर्गी और लोहे का गेट चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
जानकारी के मुताबिक कियाना मानिकपर निवासी निवासी महेश पाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बैसन के नदौरा के निकट किराए पर जमीन लेकर मुर्गी पालन का कार्य करता है। इसी बीच उसकी लगभग डेढ़ सौ मुर्गियां धीरे-धीरे करके चोरी हो गई और एक लोहे का गेट

 भी चोरी हो गया। गेट जिस कबाड़ी के यहां भेजा गया था वहां से जानकारी मिली की गांव निवासी भोलू सिंह पुत्र हरेंद्र बहादुर व हरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र लाल बहादुर ने मुर्गी और फार्म का लोहा चोरी करके भेजा है पुलिस ने नामजद तहरीर कोतवाली में दी है किंतु समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं लिखा जा सका था। इस बाबत कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।