Raibareli-मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

Raibareli-मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 डलमऊ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर निवासिनी रामदुलारी पत्नी रतिराम ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही विपक्षी शिवा,बुदुन्नू ,पुत्र राम सुमेर होरीलाल, ओमप्रकाश,भगौती, शनि,आदि लोगों ने बीते रविवार को रात लगभग 8:00 बजे घर में घुस आए उसे समय प्रार्थिनी घर पर खाना खा रही थी विपक्षी पुरानी रंजिस के चलते एक राय होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे प्रार्थिनी ने जब विरोध किया तो विपक्षी गणों ने मारपीट शुरू कर दी प्रार्थिनी के घर में रखा हसिया और कुल्हाड़ी से सर पर हमला किया जिससे सर पर गंभीर चोट और घाव हो गए प्रार्थी के गिरते ही उसके नाक से सोने की कील और ब्लाउज में रखें दो हजार रुपए छीन ले गए और चलते-चलते जान से मारने की धमकी दे गए जिससे उसके घर में डर का माहौल बना हुआ है
 इस बारे में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है आगे की कार्यवाही की जाएगी