रायबरेली-ऊंचाहार,तहसील बार एसोसिएशन चुनाव की बजी रणभेरी,,,

रायबरेली-ऊंचाहार,तहसील बार एसोसिएशन चुनाव की बजी रणभेरी,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा हो गई है । शुक्रवार को तहसील परिसर में संपन्न हुई वार्षिक बैठक में तारीखों का ऐलान किया गया । इसी के साथ तहसील अधिवक्ताओं में गहमा गहमी का आगाज हो चुका है ।
      शुक्रवार को हुई आम बैठक में चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ। 28 जून से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और एक जुलाई को मतदान तथा उसी दिन मतगणना की जाएगी । बैठक में नए सदस्यों के बारे में गाइडलाइन जारी की गई । जिसके यह तय किया कि आवश्यक अवधि में काम करने के बाद ही उसे तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान का अधिकार दिया जाएगा । बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव के दौरान आपसी सद्भाव और एकता को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार करेंगे । तहसील बार एसोसिएशन के प्रवक्ता राजनरायण मिश्र ने बताया कि हमारा तहसील तहसील बार एसोसिएशन एक परिवार है । इस परिवार के संचालन के लिए आपस में एक मुखिया का चयन होना है । इसलिए इसमें अन्य चुनावों जैसी कटुता नहीं होती है । बैठक में प्रमुख रूप से तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह चंदेल , पूर्व अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी , राकेश उपाध्याय , चंद्र मणि त्रिपाठी , महेश द्विवेदी , जय मौर्य, शिव त्रिपाठी,धर्मेन्द्र पाठक, आदि अधिवक्ता  मौजूद थे ।