Raibareli-डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पाखरौली में ठेकेदारों का दबदबा

Raibareli-डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पाखरौली में ठेकेदारों का दबदबा

-:विज्ञापन:-


रायबरेली-डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पाखरौली में ठेकेदारों का दबदबा अवैध तरीके से पेड़ों की कटान जमकर की जा रही है
पाखरौली  मे मुन्ना के संरक्षण में चल रही अवैध पेड़ों का डंप पूरे पाखरौली में मकर जाल की तरह फैला हुआ है लगातार अवैध पेड़ों की कटान से क्षेत्र में चहेल मची हुई है
वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ों का अच्छा खासा सौदा होकर प्रतिबंधित पेड़ काटे जाते हैं शिकायत के बाद वन विभाग के पास कई तरीके के बहाने होते हैं बच निकलने के वन विभाग की चंद कदम की दूरी पर प्रतिबंध हरे पेड़ों की कटान ऐसे की जाती है जैसे किसी को कोई जानकारी ही नहीं होती पाखरौली क्षेत्र के मुराइन का पुरवा कैथन का पुरवा गुरुद्वारा  नरहरपुर मुराई बाग व अन्य जगह जमकर प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे हैं
वन विभाग के एक इशारे पर  ठेकेदारों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और हरे पेड़ काट दिए जाते हैं सभी ठेकेदारों के लीडर मुन्ना के इशारे पर अवैध लकड़ी के डंप व प्रतिबंधित लड़कियों का अखाड़ा पाखरौली क्षेत्र बन चुका है काटे गए पेड़ नीम आम शीशम गूलर महुआ जामुन अन्य पेड़ भी है