रायबरेली-मेहनत व लगन की बदौलत गांव का सपूत बन गया नेवी में सब लेफ्टिनेंट

रायबरेली-मेहनत व लगन की बदौलत गांव का सपूत बन गया नेवी में सब लेफ्टिनेंट

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-क्षेत्र  के मिश्रन का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलाल गंज गांव के रहने वाले  शिवेंद्र मिश्रा अपनी मेहनत व लगन की बदौलत मंजिल पाने में सफल रहे। 23 साल की उम्र में कड़े परिश्रम के बाद उन्होंने वो कर दिखाया जो मन में ठान रखा था। अब वह ट्रेनिंग पूरी करके नेवी में सब लेफ्टिनेंट बन गए है।
           इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार ने भी उनकी पूरी मदद की। परिवार के हौसले व अपनी मेहनत व लगन के कारण वह नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनने में सफल रहे। इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। छोटे से गांव के इस लड़के ने प्रारंभिक शिक्षा एनटीपीसी के चिन्मय विद्यालय में की । अभावग्रस्त माहौल में रहकर उसने पढ़ाई की और काफी कड़ी मेहनत करके एनडीए की परीक्षा दी । उसके बाद सफलता ने उसके कदम चूमे । आज पूरा परिवार उसकी कामयाबी पर नाज कर रहा है ।