यूपी--डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

यूपी--डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
यूपी--डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक दिवसीय रायबरेली  दौरा आज रहा है आपको बता दें कि डिप्टी सीएम  दौरे पर सबसे पहले कलेक्टर परिसर स्थित बचत भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की साथ ही  विकास कार्यों को लेकर आला अधिकारियों से न सिर्फ रूपरेखा तैयार करवाई बल्कि किस तरह से विकास की गति को और तेज किया जा सके इस पर चर्चा भी की इसके बाद डिप्टी सीएम सीएमओ ऑफिस में बने एएनएम सेंटर का



 निरीक्षण किया और फिर उनका काफिला महिला जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने  निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई है । वही मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि रायबरेली को वह प्रदेश का नम्बर वन जिला बनागेंगे इसके लिए वह प्रयासरत है साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है सरकारी अस्पतालों में आया हुआ मरीज उनके लिए भगवान है सभी को समुचित इलाज मुहैया कराया जा सके इस पर कार्य किया जा रहा है, यही नही उन्होंने कहा कि जो भी खामियां मिल रही है उनको दूर करने का भी काम किया जा रहा है आपको बता दे कि इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ साथ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला अधिकारी माला श्रीवस्तव ,एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे है वही मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से जब बैठक को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैठक में विकास कार्यो को कैसे गति दी जा सके इस पर चर्चा हुई है साथ ही स्वास्थ्य विभाग और डिप्टी सीएम ने ज्यादा होमवर्क किया है  और संबंधित अधिकारियों को इस पर कैसे अमल करवाया जा सके इस पर भी चर्चा हुई है।