ये इश्क है और आशिक अपना आशियाना तलाश ही लेते हैं.रायबरेली का जिलाअस्पताल बना लवर प्वाइंट

ये इश्क है और आशिक अपना आशियाना तलाश ही लेते हैं.रायबरेली का जिलाअस्पताल बना लवर प्वाइंट
ये इश्क है और आशिक अपना आशियाना तलाश ही लेते हैं.रायबरेली का जिलाअस्पताल बना लवर प्वाइंट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

तू डाल-डाल तो मैं पात-पात', इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं रायबरेली के प्रेमी जोड़े. योगी सरकार के बनते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. जिसके बाद से पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रेमी जोड़े दिखना बंद हो गए. लेकिन ये इश्क है और आशिक अपना आशियाना तलाश ही लेते हैं. अब जिला अस्पताल इन जोड़ों के लिए लवर्स प्वाइंट बन गया है राणा बेनी बक्श सिंह जिला अस्पताल बना लवर प्वाइंट।

एंटी रोमियो स्क्वायड की धज्जियां उड़ा रहे लव बर्ड।

वीडियो हुआ कमरे में कैद। 

जिला अस्पताल में बनी पुलिस चौकी के पास बने रोटरी सेवा के रैन बसेरे  में चल रहा खेल।

शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर का मामला
जिला अस्पताल. जहां ये प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते आसानी से देखे जा सकते हैं. इन प्रेमियों के इश्क का इलाज यहां पर महज एक रुपए के पर्चे से हो रहा है
वैसे तो जिला अस्पताल में लिखा है ‘फ़ालतू बैठना मना है. लेकिन पुलिस से बचने के लिए प्रेमी जोड़े अब अस्पताल के सुनसान जगहों पर देखे जा सकते हैं