रायबरेली-किराए पर लगे वाहन का हड़प लिए रुपए

रायबरेली-किराए पर लगे वाहन का हड़प लिए रुपए

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गंगा एक्सप्रेस वे में किराए पर लगे चार पहिया वाहन का 49 हजार रूपए भुगतान एक व्यक्ति हड़प कर गया है । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
      जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे मदारदीन निवासी सुरेंद्र कुमार ने ऊंचाहार के कजराबाद गांव निवासी महेंद्र यादव के माध्यम से अपना चार पहिया वाहन गंगा एक्सप्रेस वे में किराए पर लगाया था । वाहन स्वामी का कहना है कि उसके वाहन का किराया कुल 49 हजार रुपए उसने कंपनी से ले लिया है और उसका भुगतान नहीं कर रहा है । पैसा मांगने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो जाता है । पीड़ित ने कोतवाली में गुरुवार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।