रायबरेली-घर से चर्च जाने की बात कहकर निकले युवक के सन्यासी बनने के 15 दिन पूर्व का एक वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली-घर से चर्च जाने की बात कहकर निकले युवक के सन्यासी बनने के 15 दिन पूर्व का एक वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-




युवक के द्वारा बीओबी ज्वाइंट मैनेजर पर स्वयं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया जा रहा है आरोप

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज रायबरेली। बीते दिनों कस्बे का एक नवयुवक अमर कमल रस्तोगी, जो अपने परिजनों से लखनऊ चर्च जाने की बात कहकर निकला और माघ मेला प्रयागराज मे पहुँचकर सन्यासी बन गया। जिसके पश्चात परिजनों ने उसे काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नही लौटा। उक्त युवक अमर कमल रस्तोगी के घर से निकलने के 15 दिन पूर्व का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे उक्त युवक के द्वारा यह बताया जा रहा है कि कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बडौदा शाखा महाराजगंज के सामने उसका घर है, बीते 6-7 वर्षो से वह सहज जन सेवा केंद्र चलाकर बैंक का काम व सहयोग करने के साथ साथ अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रहा है। अभी तक उसके द्वारा उक्त बैंक शाखा में काफी लोगो के खाते खुलवाये गए है। और इस दौरान बैंक के काफी अधिकारियों का सम्मान भी किया है, और उनसे मुझे सम्मान भी मिला है। लेकिन जब से इस शाखा में ज्वाइंट मैनेजर के पद पर जियाउल हक सर आये है, तब से वह मुझे बिना किसी गलती के रंजिशन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते है। मेरे हर काम में कुछ न कुछ गलती निकालकर ग्राहक का भी काम नही करते है। साथ ही साथ उसके द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से मेरा काम बिल्कुल बंद है, पैसे की समस्या आ रही है, घर का खर्च नही चल पा रहा है, पिताजी बीमार है, घर मे बहने है, उनकी शादी भी करनी है, लेकिन ज्वाइंट मैनेजर सर ने मुझे बहुत ही ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया है, जिससे मै इस समय बहुत ज्यादा बीमार रहता हूँ, और मुझे कुछ समझ नहीं आता है कि मै क्या करूँ। इसी कड़ी में उसने यह भी बताया की अगर मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार ज्वाइंट मैनेजर जियाउल हक सर होंगे। उक्त युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात लोगो के बीच में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कही युवक के सन्यासी बनने के पीछे ज्वाइंट मैनेजर की मानसिक प्रताड़ना तो नही, फिलहाल लोग अपने-अपने कयास लगा रहे है।