रायबरेली-एनटीपीसी कर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

रायबरेली-एनटीपीसी कर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

​ऊंचाहार, रायबरेली- क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट में कार्यरत एक निजी श्रमिक के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
​क्या है पूरा मामला?
ग्राम फरीदपुर, मजरे बभनपुर के निवासी अजय कुमार पुत्र रामू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह एनटीपीसी प्लांट में एक निजी कंपनी के तहत काम करता है। पीड़ित का आरोप है कि प्लांट में ड्यूटी के दौरान ही विपक्षी (कंपनी सुपरवाइजर) ने काम की बात को लेकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि विपक्षी ने न केवल उसे जातिसूचक अपशब्द कहे, बल्कि उसे प्लांट से भगाने की धमकी भी दी।
​रास्ते में घेरकर पीटा
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटनाक्रम यहीं नहीं रुका। जब वह शाम करीब 06 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, तभी बहेलिया स्थित मस्जिद के पास विपक्षी ने अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि वहां दोनों ने मिलकर पीड़ित को चप्पलों से बुरी तरह पीटा और दोबारा कंपनी आने पर जान से मारने की धमकी दी।अजय कुमार का कहना है कि इस घटना के बाद से वह और उसका परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि वह एक सीधा-साधा व्यक्ति है और मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। उसने पुलिस प्रशासन से मामले को दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।