रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर कर रहे धरती का सीना छलनी,,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर कर रहे धरती का सीना छलनी,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



- किसानों को दे रहे जेल भेजवाने की धमकी 

ऊंचाहार-रायबरेली।-ऊंचाहार तहसील प्रशासन और खनन विभाग की मिलीभगत कहें या उदासीनता जिसके चलते खनन माफिया रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक धरती का सीना छलनी करने में लगे हैं।
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस निर्माण के लिए मिट्टी की भराई का कार्य निजी कार्यदाई संस्था को दिया गया है  जिनके ठेकेदारों द्वारा मानकों को दरकिनार करके खुलेआम धरती का सीना छलनी किया जा रहा है।
शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मीडिया टीम ने सवैया हसन के इर्द गिर्द क्षेत्र का भ्रमण किया गया जहां खनन के लिए मशीनें और बिना नंबर वाले डम्फर लगाए गए थे ।
जो नियमों को दरकिनार करके मिट्टी खनन और धुलाई कर रहे थे ,ग्रामीणों का आरोप था कि दबंग ठेकेदार द्वारा जमीन से तीन फीट मिट्टी की जगह तीस फीट से अधिक मिट्टी का खनन किया जा रहा है  यही नहीं खनन के बाद मिट्टी धुलाई के लिए निर्धारित मार्ग से मिट्टी की धुलाई न करके नगर पटरी आदि रास्तों से मिट्टी की धुलाई की जा रही है ।
मौसम चल रहा है विकराल गर्मी का ऐसे में जिन मार्गों से मिट्टी लदे डम्फर गुजरते हैं वो पूरी तरह ध्वस्त हो जाते हैं और उनसे उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो रहा है और आस पास की फसलें बर्बाद हो रही है,किसानों का कहना है कि जब इसका विरोध करो तो ठेकेदार कहता है कि फर्जी मामले लगवाकर जेल भेजवा देगा और जब अधिकारियों को तहसील और पुलिस के स्थानीय जिम्मेदारों को इसकी सूचना दो तो वो कान में तेल डाले पहले से ही बैठे होते हैं ।


 *किसानों का दर्द* 

मामले में स्थानीय किसान रामकुमार का कहना है कि तीन फीट मिट्टी खनन का प्राविधान है जबकि तीस फीट से ज्यादा अवैध खनन किया जा रहा है ।

अवधेश का कहना है कि अवैध खनन ने जहां एक तरफ किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ उड़ती भयंकर धूल से आमजन का  जीना मुश्किल हो जाता है।

राहुल कुमार स्थानीय किसान का कहना है कि जितनी भूमि पर खनन करने का विभाग द्वारा आदेश है उससे ज्यादा भूमि पर ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध खनन करवाया जा रहा है।

रामकुमार किसान का कहना है कि उक्त के बावत जब ठेकदार से बात करो तो वो फर्जी मामलों में जेल भेजवाने की ऐलानिया धमकी देता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अवैध खनन तहसील क्षेत्र के चारो ओर हो रहा है लेकिन तहसील स्तरीय अधिकारियों से लेकर संबंधित विभाग के जूं तक नहीं रेंग रही है।


16 बीघे की अनुमति लेकर  82 बीघे भूमि पर खनन माफिया ने दी दस्तक 

कल्पना कीजिए यदि गांवों के आसपास 82 बीघे क्षेत्रफल में बीस फिट गहरा कुआं खोद दिया जाए तो ग्रामीणों की क्या दशा होगी ? किंतु ये किया जा रहा है । क्षेत्र के सवैया हसन गांव से लेकर हटवा गांव तक करीब चार किमी तक दो टुकड़ों में राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है । गंगा एक्सप्रेस वे के लिए इस तालाब से मिट्टी खनन की कुल 16 बीघे की अनुमति ली गई थी । किंतु अब तक करीब 54 बीघे मिट्टी का खनन किया जा चुका है । यह अवैध खनन का सिलसिला जारी है । खनन में न सिर्फ क्षेत्रफल मनमानी की गई है अपितु गहराई में भी मानक को तार तार कर दिया गया है । बताया जा रहा कि तीन फिट गहराई की अनुमति लेकर बीस फिट गहरा कुआं खोद दिया गया है । कुल मिलाकर करीब चार किमी तक कई गांवों के बीच एक नदी बना दी गई है ।

*यह है नियम .....* 

मिट्टी खनन के लिए प्रशासन ने कुछ नियम तय किए है । शर्तों के अनुसार मिट्टी उठाते समय भूमि का स्वरूप न बदले, निश्चित गहराई से ज्यादा मिट्टी न उठाई जाय, आम रास्ते के आसपास लगे पेड़ों को नुकसान न पहुंचाये तथा पौधारोपण के साथ मिट्टी उठाने के उसे ढका जाय। किंतु धरातल पर एक भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है ।

 *ग्रामीण जीवन को बड़ा खतरा* 

जिस तरह बीस से तीस फिट गहरे तालाब को चार किमी लंबाई तक खोदा गया है, उससे ग्रामीण जीवन को बड़ा खतरा पैदा हो गया है । बताया जाता है कि बरसात के दिनों में जब पानी का बहाव तेज होगा तो आसपास के खेत इस गहरे कुएं जैसे तालाब में समा जायेगे। यही नहीं गांव के बच्चों के डूबने की भी संभावना बढ़ जायेगी । क्षेत्र के गांव सवैया हसन , सवैया मीरा , सवैया राजे , पैडापुर, हटवा आदि करीब एक दर्जन गांवों का जीवन संकट में आ गया है ।

क्या कहते हैं अपर जिलाधिकारी ?

रायबरेली ।बड़े पैमाने पर अवैध खनन प्रकरण पर अपरजिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए हो रहे खनन में यदि मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है तो उसकी जांच करवाकर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।