रायबरेली-एसबीआई ने ऊंचाहार सलोन मार्ग पर लगाया प्याऊ

रायबरेली-एसबीआई ने ऊंचाहार सलोन मार्ग पर लगाया प्याऊ

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-आसमान से बरसती आग और तवा जैसी जल रही धरा के कारण बेहाल मानव जीवन के लिए स्टेट बैंक ने मालवीय मिशन की पहल पर राहगीरों के लिए प्याऊ लगाया है। ऊंचाहार सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने लगाए गए इस प्याऊ से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी ।
      एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक सुदेश कुमार ने प्याऊ का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऊंचाहार सलोन मार्ग पर सफर करने वाले राजगीरों के अलावा एनटीपीसी में काम करने वाले श्रमिक इस प्याऊ से लाभान्वित होंगे । साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वर्तमान हालात को देखते हुए यदि बहुत अवश्य हो तभी घर से बाहर निकले। सिर को ढके रहे और लगातार पानी पीते रहे । बाहर निकल रहे लोगों को पानी पीने में दिक्कत न हो , इसी उद्देश्य से यह प्याऊ लगाया गया है। इस मौके पर मालवीय मिशन ने दयानंद मिश्र भी मौजूद थे ।