Raibareli-डीसीएम एवं ट्रक की आमने-सामने से टक्कर , डीसीएम क्षतिग्रस्त

Raibareli-डीसीएम एवं ट्रक की आमने-सामने से टक्कर , डीसीएम क्षतिग्रस्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावा-रायबरेली- बछरावां मौरावां हाइवे पर गुरुवार रात खालेगांव के पास डीसीएम एवं ट्रक आमने सामने से टकरा गए ।  हादसे में ट्रक चालकों कोआई चोटे डीसीएम चालक विपिन यादव निवासी गौरी जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश ने बताया कि वह गेहूं लाद कर शिवपुरी से लखनऊ जा रहा था । एक ट्रक के सामने से टक्कर मार दी । जिससे हादसा हो गया । दूसरा ट्रक चालक मय वाहन फरार हो गया हैl थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी