रायबरेली-एम्स परिसर में प्रशिक्षण (सॉफ्ट स्किल) कार्यशाला का हुआ आयोजन

रायबरेली-एम्स परिसर में प्रशिक्षण (सॉफ्ट स्किल) कार्यशाला का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-एम्स परिसर में विंगस् टीम, दिल्ली और टीम आईरिश के सौजन्य से व्यक्तित्व विकास कौशल प्रशिक्षण (सॉफ्ट स्किल) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कर्नल (सेवानिवृत्त) गौरव चतुर्वेदी, एजीएम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड एवं पेशेवर प्रशिक्षक अनुदिता कपूर, मनोविज्ञान स्नातकोत्तर और ग्लोबल करियर काउंसलर (जीसीसी) से ग्रीन बेल्ट करियर काउंसलर में प्रमाणन प्राप्त, ने एम्स रायबरेली के सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित किया। कार्यशाला में 08 सुरक्षा सुपरवाइज़र और 271 सुरक्षा गार्ड्स मौजूद रहे।  प्रशिक्षण का विषय था “करुणा सबसे बड़ी सेवा”। इसमें यह प्रशिक्षण दिया गया कि किस प्रकार अस्पताल में ड्यूटी के दौरान “सभी के प्रति दया” या “सबके प्रति करुणा/दयालुता” और अच्छे भाव प्रदर्शित करना है जिससे मरीजों और तीमारदारों की मदद हो सके। अपनी सेवा के दोरान हमें अस्पताल में आने वाले आगंतुकों को अपने विनम्र व्यवहार से उनको यह एहसास कराना है कि हम आपकी मदद के लिए है और दैनिक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए करुणा और सेवा का भाव रखना है। कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने रोगियों एवं उनके तीमारदारों की सेवा करने हेतु सुरक्षा कर्मियों का हौंसला बढ़ाया।