Raibareli-ग्रामीणों ने तेंदुआ पर बकरी खाने का लगाया आरोप।*

Raibareli-ग्रामीणों ने तेंदुआ पर बकरी खाने का लगाया आरोप।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई


जगतपुर- रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी का नाम रति पाल ने रात्रि में तेंदुआ द्वारा बकरी खा जाने का आरोप लगाया जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तेंदुआ मौके पर नहीं मिला।

बीती रात रामनगर गांव में एक शादी का कार्यक्रम था जिसमें रति पाल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था देर रात वापस आने देखा तो कोई जानवर उसकी बकरी खा रहा था तब उसने डंडा लेकर उसे दौड़ाया तो भाग गया उसने गांव में बताया कि तेंदुआ आया है। जो बकरी खा गया जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित होकर शोर शराबा मचाने लगे इसी बीच किसी ग्रामीण द्वारा वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई दोनों टीम मौके पर पहुंचकर कांबिंग की लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चला। गांव निवासी मनोरमा सुनील कुमार रति पाल ने बताया है कि तेंदुआ द्वारा ही बकरी खाई गई है जबकि अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि किसी जानवर ने बकरी को खाया है इसकी जानकारी नहीं है।जब इस बाबत वन रेंजर हरिओम श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ की सूचना दी गई थी मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने कांबिंग की लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चला
ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की खबर देना गलत है अन्य किसी जंगली जानवर द्वारा बकरी को खा गया है।