रायबरेली-आशा बहू ने एसएसआई से मिलकर छीन लिया गरीब का आशियाना

रायबरेली-आशा बहू ने एसएसआई से मिलकर छीन लिया गरीब का आशियाना

-:विज्ञापन:-



- खबर प्रकाशन के बाद बौखलाईं आशा बहू नें पत्रकार के खिलाफ दे दी फर्जी तहरीर



ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल गांव की आशा बहू ने गांव में ऐसा आतंक फैला रखा है कि उसके लिए सारे नियम कानून बौने साबित हो रहे हैं । कोतवाली के एसएसआई से उसकी निकटता ने गांव के लोगों का जीना हराम कर दिया है । उसके बेटे का गांव में ऐसा खौफ है कि लोग दहशत खाते है । उसने एसएसआई से मिलकर एक गरीब का आशियाना जला डाला और उस पर कब्जा कर रही है । पीड़ित जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा है । मामले में खबर प्रसारित करने पर आशा बहू पत्रकार के विरुद्ध साजिश रचकर झूठे आरोप लगा रही है ।
     गांव की आशा बहू सुमन देवी का पड़ोसी ललित कुमार से पुराना विवाद चल रहा है । कुछ माह पूर्व आशा बहू ने अपने बेटे अनिकेत कुमार के साथ मिलकर ललित कुमार के छप्पर में आग लगा दी थी । इस मामले में पीड़ित ने शिकायत की तो कोतवाली के एसएसआई से आशा बहू की निकटता के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । यही नहीं एसएसआई ने आगजनी जैसे जघन्य अपराध को अपनी आख्या रिपोर्ट में शांतिपूर्ण विरोध दर्शा दिया । आशा बहू के बेटे अनिकेत ने इस बीच एसएसआई की शह पाकर पूरे गांव ने उत्पात मचा दिया । जिससे ललित कुमार का जीना दुभर हो गया । परेशान होकर वह जिला कलेक्ट्रेट में आशा बहू और एसएसआई के विरुद्ध धरने पर बैठ गया । मामले की खबर जब विभिन्न सूचना माध्यमों में चली तो आशा बहू ने एसएसआई से मिलकर पत्रकार के विरुद्ध ही साजिश रच डाली। उसने एसएसआई के कहने पर अपने साथ पत्रकार द्वारा लूट की फर्जी तहरीर कोतवाली में दे दी है। उधर पीड़ित ललित कुमार लगातार अधिकारियों और पत्रकारों से मदद की गुहार लगा रहा है , इधर आशा बहू अपने रसूख के बल पर पत्रकारों को ही झूठे मुकदमे ने फंसाने की धमकी और फर्जी शिकायती पत्र दे रही है ।