रायबरेली-जेई के इशारे पर कारखास ने बिजली उपभोक्ताओं से की थी लाखों की अवैध वसूली,,,,,

रायबरेली-जेई के इशारे पर कारखास ने बिजली उपभोक्ताओं से की थी लाखों की अवैध वसूली,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊँचाहार-रायबरेली-योगी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कितने सख्त कदम क्यूं न उठा ले अधिकारी उनके फरमान को धता बताकर भ्रष्टाचार का खेल खेल ही लेते हैं। योगी सरकार के फरमान को इकलौता जेई ही धूल चटा रहा है और ज़िम्मेदार मूक बनकर तमाशा देख रहे हैं। ऊँचाहार विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के माधवपुर सुल्तान गांव में हुए बिजली उपभोक्ताओं से लाखों की अवैध वसूली की परतें खुलने लगी हैं। जेई के इशारे पर उनका अरखा निवासी करखास संविदाकर्मी ने करीब छः दर्जन उपभोक्ताओं से दस से पन्द्रह हज़ार रूपए की अवैध वसूली करके लाखों के राजस्व को हानि पहुंचाई है। 
             मामला दरअसल ऊंचाहार उपखण्ड क्षेत्र में तैनात जेई से जुड़ा है। जो लम्बे समय से ऊँचाहार डिवीजन में तैनात है। इस जेई के काले कारनामे की परत तब खुली जब डिवीजन के गांव माधवपुर सुल्तान मजरे शुकुरुल्लापुर में बीपीएल कनेक्शन में स्टोर लम्बे बिल को गोलमाल किया इसने सीधे साधे उपभोक्ताओं को गुमराह करके नए कनेक्शन के एवज में इसने अरखा निवासी अपने एक करीबी संविदाकर्मी श्याम उपनाम से लगभग छह दर्जन उपभोक्ताओं से दस से पन्द्रह हज़ार रूपये करके लाखों रूपए की वसूली करवा ली। जिसका सीधा असर लाखों रूपए के राजस्व को पड़ा। इसका ज़िम्मेदार कौन? गौर करने वाली बात यह है कि आख़िर गांव में ऐसा क्या हो गया कि एक के बाद एक को मीटर बदलने की नौबत आ गई। विषय गम्भीर और जांच का है। 
अब सवाल डीएम साहिबा से और अधीक्षण अभियंता है कि आखिर राजस्व को हुए इतने बड़े के नुकसान का ज़िम्मेदार कौन? उपभोक्ताओं से इतनी मोटी रकम वसूली गई और अधिकारी इसपर कार्यवाही करने के बजाए आंख मूंदे बैठे हैं। जरा सोचिए की अनुमानित संख्या 70 उपभोक्ता ले लीजिए तो 70 X 15000 = 1,050,000 रूपए होती है अब सोचिए ये रकम मात्र एक गांव की है। इसके अतिरिक्त मोखरा, अकोढिया, अरखा, सबीसपुर, कोटरा गांव में अवैध वसूली और कनेक्शन का काला चिट्ठा अभी बाकी है। जो हम आपको अगले अंक में प्रकाशित करके बताएंगे। 
एक्सइएन धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच कराई जायेगी। दोषियों की बख्शा नहीं जायेगा। उनपर कार्यवाही निश्चित तौर पर की जायेगी।