रायबरेली-जर्जर छत ढहने से दबे दंपती, हालत गंभीर

रायबरेली-जर्जर छत ढहने से दबे दंपती, हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -एक कमरे की जर्जर छत के अचानक ढह जाने से उसमे पति पत्नी दब गए । जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए है । उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
       यह हादसा रविवार की सुबह हुआ है । नगर से जुड़े मास्टर गंज मुहल्ले में रविवार की सुबह मो अली अपने घर के एक कमरे में पत्नी चांदनी के साथ बैठे थे । यह कमरा काफी पुराना था और इसकी छत काफी जर्जर थी । शनिवार की रात बरसात होने के कारण छत पर कुछ पानी भी भरा हुआ था । जिसके कारण अचानक छत ढह गई । जिसके मलवे में दंपती दब गए ।उसके बाद चीख पुकार मच गई । शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलवे में दबे दंपती को बाहर निकाला । उसके बाद उन्हे सीएचसी लाया गया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।