रायबरेली-नही रहे वार्ड बाॅय रामपियारे,,,,,,,

रायबरेली-नही रहे वार्ड बाॅय रामपियारे,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार- रायबरेली-वार्ड बॉय की हार्ट अटैक से मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूगंज में कार्यरत रहे रामपियरे 55वर्ष परिवार के साथ सीएचसी ऊंचाहार मे रहरहे थे। बाबूगंज पीएससी में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की रात में तबियत खराब होने पर परिवार के लोगों ने उन्हें एनटीपीसी अस्पताल ले गए। जहा उपचार के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। 
 रामप्यारे के लड़के नवनीत ने बताया कि रात में पापा की तबीयत खराब होने पर हम लोग एनटीपीसी ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीथापुर गांव के रहने वाले थे वार्ड बॉय राम पिया रे काफ़ी हंसमुख स्वभाव के थे। जिससे उनका सीएससी के आसपास रहने वाले लोगों से काफी लगाव था। पत्नी श्रीमती मीना देवी व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। शव को गृह जनपद सुल्तानपुर ले गए जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।