मंकीपॉक्स जांच के लिए देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट लॉन्च, अब जल्द लगया जा सकेगा संक्रमण का पता

मंकीपॉक्स जांच के लिए देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट लॉन्च, अब जल्द लगया जा सकेगा संक्रमण का पता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

अब लोगों के लिए चिन्ता की लकीर बनता जा रहा है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में मंकीपॉक्स की जांच के लिए देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट को लॉन्च कर दिया गया है। इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगाया जा सकेगा।

कोरोना की भयावह स्थिती के बाद देश में ईलाज के लिए जरूरी समानों को देश में ही विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। बिमारी ने निपटने के लिए अब स्वदेशी समानों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। मंकीपॉक्स के बढंते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगा है। जांच द्वारा मंकीपॉक्स संक्रमण का जल्द पता लगाने के लिए के लिए देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट को लॉन्च कर दिया गया है।

ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स द्वारा विकसित स्वदेशी किट को आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में पेश किया। इस किट का अनावरण केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने किया। ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है। ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा।