मिशन शक्ति 4.0, सीएम योगी करेंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित

मिशन शक्ति 4.0, सीएम योगी करेंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित

-:विज्ञापन:-

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज शनिवार लोक भवन में सम्मान समारोह का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग लोक भवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम योगी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलांओं को सम्मानित करेंगे और महिला सशक्तीकरण रैली का शुभारंभ करेंगे।

आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने सरकारी आवास से ही महिला सशक्तीकरण रैली का शुभारंभ करेंगे। यह रैली महिलाओं के द्वारा विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर सम्माप्त होगी।

इस दौरान सीएम सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग लोक भवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलांओं को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के बीच प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे, साथ में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।