रायबरेली-भूमि विक्रय की पूरी राशि खाते में ली , फिर पैसा न मिलने का लगा दिया आरोप

रायबरेली-भूमि विक्रय की पूरी राशि खाते में ली , फिर पैसा न मिलने का लगा दिया आरोप

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -भूमि विक्रय करने वाले एक व्यक्ति ने भूमि की कीमत न मिलने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है । जांच में जब असलियत सामने आई तो उसकी पोल खुल गई । उसने सारा भुगतान अपने खाते में लिया था । जिसका साक्ष्य भी मौजूद है ।
     मामला क्षेत्र के गांव बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात का है । गांव के लालचंद ने अपनी भूमि संख्या 1435 और 4444 का बैनामा 6 जून को क्षेत्र के मोखरा गांव निवासी बिट्टन देवी को किया था ।  उसके बाद विक्रेता ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे भूमि की विक्रय राशि नहीं मिली है । शिकायती पत्र में ऊंचाहार कस्बा निवासी मो आलम को बिचौलिए के रूप में आरोपित किया गया था । पूरे प्रकरण की जब जांच हुई तो पता चला कि विक्रेता किसान ने रजिस्ट्री ऑफिस में कुछ राशि बैनामा के समय नगद ली थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है । तीन लाख की राशि का उसे चेक दिया गया था । जिसे विक्रेता ने वापस कर दिया । यह रकम उसने अपने खाते में चाही थी । जिसके बाद जमीन खरीदने वाली बिट्टन देवी के पुत्र ने अपने खाते से उसके खाते में जमा की है । इसके बैंक अभिलेख भी मौजूद है । पूरे प्रकरण में पता चला कि विक्रेता किसान ने साजिश रचकर झूठा आरोप लगाया था । अब दूसरे पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।