रायबरेली-बसंत पंचमी पर मां चंद्रिका देवी शिखर भूमि पूजन का होगा आयोजन

रायबरेली-बसंत पंचमी पर मां चंद्रिका देवी शिखर भूमि पूजन का होगा आयोजन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत राघवपुर में सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर के ऊपर शिखर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सुंदरकांड समिति  ग्रामीण तथा क्षेत्र वासियों के द्वारा 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रखा गया है। अतः सभी ग्राम वासी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मां चंद्रिका देवी मंदिर के शिखर भूमि पूजन में अपना आर्थिक सहयोग कर पूण्य के भागीदारी बने। इस मौके पर ज्यादा जानकारी देते हुए सुंदरकांड समित के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विगत काफी वर्षों से मां चंद्रिका देवी का मंदिर बना हुआ था लेकिन शिखर नहीं आधा अधूरा मंदिर बना हुआ था  सुंदर कांड समिति एवं ग्रामीणो तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा बैठक कर यह तय किया कि मां का अधूरा मंदिर नहीं रहना चाहिए इसका शिखर बनना चाहिए। सभी मां के भक्तों की प्रेरणा एवं मांग को देखते हुए बसंत पंचमी के पावन पर्व के दिन राघवपुर ग्राम में छोटी नहर के पास स्थित मां के मंदिर शिखर भूमि पूजन एवं मेला का आयोजन रखा गया है सभी लोग ससमय पहुंचकर यथा स्थिति सहयोग करते हुए मां का आशीर्वाद लेते हुए पूण्य के भागीदार बनकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।