रायबरेली-पेड़ से बांधकर अधेड़ को पीटा ,घर से उठाकर दूर ले गए थे आरोपी

रायबरेली-पेड़ से बांधकर अधेड़ को पीटा ,घर से उठाकर दूर ले गए थे आरोपी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-घर पर बैठे हुए अधेड़ को दबंग युवक ने जबरन उठाकर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी राजकुमार का कहना है कि गुरुवार को अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी जगतपुर थाना क्षेत्र के गुरुबख्श का पुरवा निवासी एक युवक आया और आरोप है कि उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर नहर के किनारे एक पेड़ में बांधकर उसकी बेल्ट, डंडे से उसकी जमकर पिटाई की।जिसके कारण उसे गम्भीर चोटें भी आई हैं।पीड़ित ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।