रायबरेली-ऊंचाहार सीएचसी के पास ग्राम सभा की जमीन पर प्लाटिंग करके कर लिया करोड़ों की जमीन पर कब्जा,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार सीएचसी के पास ग्राम सभा की जमीन पर प्लाटिंग करके कर लिया करोड़ों की जमीन पर कब्जा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


 - तहसीलदार मेडम जांच के बाद कार्यवाई भी होगी या पूर्व तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगी,,

- दर्जनों भवन है कार्रवाई की जद में 

ऊंचाहार - रायबरेली - नगर में सीएचसी के पास बेस कीमती सरकारी जमीन की लुट हुई है । भूमाफियाओं ने पूरी सेटिंग करके करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी जमीन का बंदरबांट किया है । मामले में क्षेत्रीय विधायक द्वारा याचिका समिति में मामला प्रस्तुत किया तो जांच हुई । जिसमें कई सनसनी खेज खुलासा हुआ है।
       लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से जुड़ी काफी जमीन सरकारी है। जिसमें सीएचसी के सामने की जमीन सहकारी संघ की है , जबकि इससे जुड़ी भूमि संख्या 3965 नगर पंचायत की है और भूमि संख्या 5035 राजस्व अभिलेखों में ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की है । इन सारी जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया है । एक प्रकार से पूरी जमीन की खुलेआम लूट हुई है । इसी भूमि पर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी एक व्यक्ति ने प्लाटिंग करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है । बताया जाता है कि इस खेल में कई लोग शामिल है । इसी भूमि पर कब्जा करके शासन द्वारा आवंटित आवास भी बनाए गए थे , जिसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा याचिका समिति में मामला पेश किए जाने के बाद जांच हुई तो सिलसिलेवार खुलासा हुआ है । सोमवार को राजस्व टीम ने मौके पर पैमाईश की तो करीब एक दर्जन भवन अवैध पाए गए है । जिस भूमि की प्लाटिंग की गई है उसका अधिकांश हिस्सा भी ग्राम पंचायत का है । अब राजस्व विभाग इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने जा रहा है।