Central Vista Avenue: राजपथ अब होगा कर्तव्यपथ, PM Modi आज करेंगे Central Vista का उद्घाटन
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
विजय चौक और इंडिया गेट को जोडने वाली सड़क जिसे राजपथ कहा जाता हैं। खबर आ रही हैं कि गुरुवार को इसका का नाम बदल जाएगा. और वो राजपथ अब इतिहास के पन्नों में नजर आएगा. अब ये 3 किमी लंबा राजपथ एक नए रूप में कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. आज से न सिर्फ राजपथ का नाम बदल रहा है बल्कि राजपथ की पूरी सूरत भी बदल जाएगी.
इसके साथ ही आज इंडिया गेट पर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया जायेगा. और आज बहुचर्चित और प्रतीक्षित नई संसद सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन भी करेंगे। ये सेंट्रल विस्टा और कर्तव्य पथ प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख कार्यों में से हैं।
आज पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. शाम 7 बजे पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साथ वे इंडिया गेट पर नेताजी की नई प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. जो 28 फीट ऊँची है. इसका वजन 65 मिट्रिक टन है और ये ग्रेनाइट पर बनायीं गई हैं. इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का मात्र होलोग्राम लगा हुआ था।
कर्तव्य पथ
विजय और इंडिया गेट के बीच का रास्ता, राजपथ की जगह अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जायेगा. इस रास्ते पर 4,087 पेड़ हैं. और इसके साथ ही 114 आधुनिक इंडिकेटर हैं. 900 से भी अधिक लाइट्स लगी हैं. इसका क्षेत्रफल 1,10,457 स्क्वायर फ़ीट है. यहां कंक्रीट के बने 987 मोटे खंभे लगे हैं. इसके अलावा यहां 1,490 मैनहोल भी बने हैं. 4 पैदल यात्री अंडरपास हैं. 422 लाल ग्रेनाइट से बनीं बेंच हैं.
कर्तव्य पथ पर 6 नए पार्किंग स्थल भी बनाये गए हैं। इसके साथ ही 6 वेंडिंग जोन भी हैं. कूड़ा डालने के लिए 150 डस्टबिन लगाए गए हैं और इस कर्तव्य पथ के किनारे पर 19 एकड़ में फैली नहर को भी फिर से विकसित कर दिया गया है. बुधवार को एनडीएमसी (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने की मंजूरी दी थी और पीएम नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं.