रायबरेली- न्यायालय में मुकदमा लंबित फिर भी गरीब की जमीन पर 'खाकी' की शह पर दबंगों का कब्जा, एसपी से शिकायत

रायबरेली- न्यायालय में मुकदमा लंबित फिर भी गरीब की जमीन पर 'खाकी' की शह पर दबंगों का कब्जा, एसपी से शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर मजरे बभनपुर गांव में खाकी और भू-माफियाओं के गठजोड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि न्यायालय में वाद लंबित होने के बावजूद चौकी पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने एक गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
क्या है।
    गाँव के निवासी पीड़ित रामनरेश गुप्ता के अनुसार, उन्होंने घर के पास ही पड़ोसी गणेश प्रसाद से वर्षों पूर्व एक जमीन का बैनामा कराया था। आर्थिक तंगी के चलते रामनरेश उस वक्त न्यू डलवाने के अलावा दीवार आदि का निर्माण कार्य नहीं करा सके।  इसी बीच समय बीतता गया और मूल स्वामी गणेश प्रसाद की मृत्यु हो गई। आरोप है कि गणेश प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने उसी जमीन को गांव की ही एक अन्य महिला को बेच दिया।जब महिला ने जमीन पर कब्जे की कोशिश की, तो रामनरेश गुप्ता ने सिविल न्यायालय की शरण ली और मुकदमा दायर किया। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।पुलिस की भूमिका पर सवाल पीड़ित का आरोप है कि रविवार को विपक्षी महिला, एक सजातीय बिचौलिये और दर्जनों दबंगों के साथ जमीन पर आ धमकी। आरोप है कि चौकी पुलिस की सांठ-गांठ के चलते दबंगों ने न्यायालय के सम्मान को ताक पर रखकर जबरन निर्माण और कब्जा शुरू कर दिया।एसपी के पास पहुंचा मामला स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलता देख पीड़ित रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि जब तक न्यायालय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक जमीन पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप रोका जाए। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।