रायबरेली-लेखपाल की मिली भगत से खाद के गड्ढे में हो गया कब्जा,,,,

रायबरेली-लेखपाल की मिली भगत से खाद के गड्ढे में हो गया कब्जा,,,,

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- लेखपाल की मिली भगत से दबंगो ने खाद के गड्ढे की बेशकीमती भूमि पर टीन शेड डालकर कब्ज़ा कर लिया। जिम्मेदारों के ध्यान न देने से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 
            क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल स्थित गाटा संख्या 1393/ रकबा 0.1150 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे दर्ज है। गांव के ही पाण्डेय उपनाम दबंग शख्स द्वारा इस भूमि पर  कब्जा करने की नियत से जबरन टीनशेड व मिट्टी डाल दिया गया और उसपर कब्ज़ा कर लिया है। मामले में स्थानीय लोगों ने लेखपाल व ग्राम प्रधान को सूचना दी। लेकिन उनकी मिली भगत होने के चलते न ही लेखपाल और न ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पक्की सड़क के किनारे यह भूमि स्थित होने के चलते बेशकीमती है। बताते हैं कि दबंग भू माफिया, लेखपाल और भू माफिया सजातीय हैं। जिसके चलते उनमें अच्छा गठजोड़ होने के चलते अब तक कोई करवाई नही हुई है। गांव के लोगों ने आशंका जताया है कि दबंग भूमाफिया पाण्डेय पर सेटिंग गेटिंग के चलते कोई कार्रवाई नहीं होगी। 
लेखपाल अज तिवारी का कहना है कि मौके पर जाकर स्थिति परखने के बाद कर्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी।