रायबरेली - आरटीई के तहत शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु समय सारणी निर्धारित

रायबरेली - आरटीई के तहत शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु समय सारणी निर्धारित

-:विज्ञापन:-

रायबरेली ब्यूरो - 

प्रथम चरण 02 से 16 फरवरी तक, द्वितीय चरण 21 फरवरी से 07 मार्च तक एवं तृतीय चरण 12 से 25 मार्च तक

रायबरेली- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2026-27 की समय सारिणी निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार प्रथम चरण के आवेदन की तिथि व आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अन्तिम तिथि 02 फरवरी से 16 फरवरी 2026 तक, लॉटरी की तिथि 18 फरवरी 2026 एवं बीएसए द्वारा विद्यालयों को आवंटन के सापेक्ष नामांकन किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये जाने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार द्वितीय चरण के आवेदन/लॉक करने की तिथि 21 फरवरी से 07 मार्च 2026 तक लॉटरी की तिथि 09 मार्च 2026 एवं आदेश निर्गत किये जाने की तिथि 11 मार्च 2026 निर्धारित एवं तृतीय चरण के आवेदन/लॉक करने की तिथि 12 मार्च से 25 मार्च 2026 तक लॉटरी की तिथि 27 मार्च 2026 एवं आदेश निर्गत किये जाने की तिथि 29 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ एवं आर०टी०ई० के नवीन शासनादेश के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व विकास क्षेत्र के समस्त गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रारम्भिक कक्षा (पूर्व प्राथमिक/ कक्षा 1) की कुल क्षमता का न्यूनतम 25 प्रतिशत के आधार पर शत-प्रतिशत मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।