रायबरेली-देवरानी ने जेठानी को इतना पीटा कि हो गया गर्भपात

रायबरेली-देवरानी ने जेठानी को इतना पीटा कि हो गया गर्भपात

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - स्नान घर के पास कीचड़ डालने को लेकर हुए विवाद में देवरानी ने अपनी जेठानी को इतना पीटा कि उसका गर्भपात हो गया , पीड़िता को गंभीर दशा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे निरही मजरे कंदरावा का है । गांव की रहने वाली महिला मिथलेश कुमारी का कहना है कि मंगलवार की दोपहर वह अपने स्नान घर में नहा रही थी । इसी बीच उसकी देवरानी ने स्नान घर के पास कीचड़ डाल दिया।  उसने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर । मारपीट में उसके पेट में पल रहा शिशु को चोट लगी जिससे उसे रक्तस्राव होने लगा और वह अचेत हो गई ।  उसका कहना है कि उसे गर्भपात हो गया है । उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है ।