रायबरेली-पड़ोसियों ने नकब काटकर चोरी कर लिया खाद्यान्न और बर्तन

रायबरेली-पड़ोसियों ने नकब काटकर चोरी कर लिया खाद्यान्न और बर्तन

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-सुनसान घर में पड़ोसियों ने नकब काटकर चोरी कर ली । मामले की जानकारी गृह स्वामी को हुई तो उसने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की है । जिसमें पांच पड़ोसियों को नामजद किया गया है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव के पुतान कुमार का कहना है कि वह परिवार सहित बाहर गया हुआ था । उसके घर में ताला बंद था । रात में पड़ोसियों ने अपने घर से उसके घर में नकब लगा दी और उसके घर में रखा खाद्यान्न और बर्तन उठा ले गए । घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उसे फोन पर सूचना दी । इस सूचना के बाद अपने घर पहुंचे पीड़ित ने देखा तो उसका सारा सामान गायब था । उसके बाद कोतवाली पहुंचकर उसने पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।