रायबरेली-औपचारिक शिक्षा की नींव तैयार करने में बाल वाटिका के योगदान सराहनीय

रायबरेली-औपचारिक शिक्षा की नींव तैयार करने में बाल वाटिका के योगदान सराहनीय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - गुरुवार को बीआरसी में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत बाल वाटिका में बेहतर प्रदर्शन को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें एसडीएम ने बाल वाटिका के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को औपचारिक शिक्षा की नींव तैयार करने वाले लोगों को पुरस्कृत करके इसे सराहा ।
      उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को बुनियादी रूप  से शिक्षा के लिए तैयार करता है।   बच्चों में सृजनात्मक गतिविधियाँ, समूह कार्य , भाषाई विकास के साथ साथ ,बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देता है ।  कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी  सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे ।  इसमें   उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में  प्रभात मिश्रा दीप्ति मिश्रा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नीलम एवं सीमा को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए आर पी आशीष कुमार मिश्र , सौरभ शुक्ला , दीपमाला , अनुज मिश्र,एकता श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाएं बताई। इस मौके पर  प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के ब्लॉक इकाई अध्यक्ष दिनेश सिंह, महिला संघ अध्यक्ष सीमा, नोडल संकुल जितेंद्र सिंह , ज्ञान प्रकाश पांडे, शिशिरकान्त , गिरीश कुमार मौर्य ,अतीश कुमार ,अनीश कुमार ,महेश कुमार प्रांकुर सैनी पूर्व डायरेक्टर रामनरेश  आदि शिक्षक एवं विकासखंड की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं ।