Raebareli:सड़क पर प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म ,नही पहुँची एम्बुलेंस

Raebareli:सड़क पर प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म ,नही पहुँची एम्बुलेंस

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो-70077 82057
     9838 392747





रायबरेली: (बछरावां )बुधवार दोपहर ठकुराइन खेड़ा मजरे मैनाहार कटरा की रहने वाली प्रसूता केशनी पत्नी पिंटू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई । पिंटू ने एंबुलेंस को सूचना दी । फिर भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची । तो वह उसे बाइक से लेकर सीएचसी की ओर निकल पड़ा । पर बिशुनपुर गांव के पास ही प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई । प्रसूता की चीखें सुन गांव की महिलायें पहुँच गई । और गांव की महिलाओं ने सड़क किनारे सुरक्षित प्रसव कराया है । प्रसव के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने प्रसूता व नवजात को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका उपचार किया जा रहा है । पिंटू ने बताया कि आशा बहू को भी बताया गया । पर उन्होंने अनसुना कर दिया । फिर 102 एंबुलेंस न पहुंचने पर बाइक से लेकर सीएचसी जा रहा था । तभी रास्ते में प्रसव हो गया । अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए के जैसल ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं । एंबुलेंस ना पहुंचने के मामले की जांच की जा रही है । दोषियों पर कार्यवाही होगी ।