रायबरेली-तबेले से डेढ़ लाख की दो भैंस चोरी,,

रायबरेली-तबेले से डेढ़ लाख की दो भैंस चोरी,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-किसान के तबेले में बंधी दो भैंसों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने का मामला सामने आया है।पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर दी है।चोरी हुई भैंसों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
सरकपुर डिहवा गाँव निवासी राममूरत यादव का कहना है कि, मंगलवार की रात वो प्रतिदिन की तरह मवेशियों को तबेले में बांधकर सोने चला गया।बुधवार की सुबह जब सोकर उठा तो तबेले में बंधी दो भैंस गायब मिली।खोजबीन के बाद भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।