रायबरेली-विद्युत लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आया युवक , हुई मौत

रायबरेली-विद्युत लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आया युवक , हुई मौत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -अपने घर की विद्युत लाइन की खराबी ठीक करते समय युवक करंट की चपेट में आ गया । परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे , जहां उसकी मृत घोषित कर दिया गया है ।
      यह हादसा सोमवार सुबह हुआ है । क्षेत्र के गांव पूरे चितऊ मजरे सरेनी निवासी संजय कुमार ( 35 वर्ष ) पुत्र नन्हे के घर की विद्युत लाइन खराब थी । जिसे वह ठीक कर रहा था । उस समय विद्युत प्रवाह संचालित था । विद्युत लाइन की खराबी ठीक करते समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया । घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई । परिजन उसे लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उसके बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया । अस्पताल के मेमो के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर अस्पताल पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 
पंचनामा भरकर शव परिज को सौप दिया है। ज्ञात हो कि म्रतक  के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।