रायबरेली-न्यायिक कार्य में दरोगा के बेवजह दखल से प्रभावित हुआ आदेश , खेत में सड़ रही फसल

रायबरेली-न्यायिक कार्य में दरोगा के बेवजह दखल से प्रभावित हुआ आदेश , खेत में सड़ रही फसल

-:विज्ञापन:-




        रिपोर्ट-सागर तिवारी

- भूमि बंटवारे के विवाद में दरोगा बन गया एक पक्षीय 



ऊंचाहार - रायबरेली -यदि थोड़ा भी कहीं आर्थिक लाभ हो तो  पुलिस अब अपनी सीमाओं में रहना नहीं चाहती है । ऊंचाहार कोतवाली के एक दरोगा ने तो न्यायालय के स्पष्ट आदेश से इतर जाते हुए लिखित रूप में अपने मनचाहे आदेश की अपेक्षा की है । जिसका परिणाम यह हुआ कि  खेत में खड़ी गेहूं की फसल सड़ रही है और न्यायालय चुनाव के कारण चल नहीं पा रहा है । हालांकि दरोगा के इस पत्र से उपखंड मजिस्ट्रेट भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।
    न्यायालय को यह पत्र ऊंचाहार कोतवाली के उपनिरीक्षक आशीष ने लिखा है । पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव का है । जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ टिकरिया निवासी कुंवर भारत सिंह की भूमि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में स्थित है । इस भूमि का उनके कुछ रिश्तेदारों के मध्य बंटवारे का मुकदमा उपखंड मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहा हैं । जमीन के दो हिस्सों में दोनो पक्ष काबिज है । इस प्रकरण में न्यायालय ने विवाद को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऊंचाहार पुलिस को निर्देशित किया था । इसमें न्यायालय ने मौके पर भूमि का प्रकार यथावत बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश पारित किया है । अब इस विवाद में दरोगा खुद एक पक्षीय पैरवी लिखित रूप में कर रहा है । बताया जाता है कि कुंवर भारत के विपक्षी ने अपने खेत की फसल काट ली है । अब दरोगा न्यायालय को पत्र लिख रहा है कि कुंवर भारत सिंह की भूमि पर खड़ी फसल को काटकर किसी तीसरे पक्ष की सुपुर्दगी में दे दिया जाए । दरोगा के इस पत्र को न्यायालय के कार्यों में हस्तक्षेप माना जा रहा है । इस मामले में अधिवक्ता ने मजिस्ट्रेट से लिखित आपत्ति भी की है । उधर उपखंड मजिस्ट्रेट भी दरोगा की बेजा हरकत से अवाक है । दरोगा के न्यायिक कार्य में बेवजह दखल के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल सड़ रही है । लोकसभा चुनाव के कारण उपखंड मजिस्ट्रेट चुनावी कार्य में व्यस्त रहे , जिसके कारण न्यायालय चल नहीं पाया था । परिणाम यह हुआ कि पीड़ित पक्ष अकारण प्रभावित हो गया है । उसकी फसल नष्ट हो जाने के कारण उसकी लाखों की क्षति हुई है । अधिवक्ता राज नारायण मिश्र ने बताया कि मामले में दरोगा के विरुद्ध क्षतिपूर्ति का वाद दाखिल किया जाएगा ।