रायबरेली - नदी में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

रायबरेली - नदी में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

गुरबक्शगंज रायबरेली- क्षेत्र गुरबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम शिवलहा ग्राम पंचायत कृष्णपुर ताला में कल्लू यादव के खेत के सामने सई नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शव उन्नाव जनपद की ओर से बहता हुआ सई नदी के रास्ते यहां तक पहुंचा हुआ बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया परिस्थितियों को देखते हुए डूबकर मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और पूरी तत्परता के साथ राहत एवं जांच कार्य शुरू किया। इस दौरान गुरबक्शगंज थाने में तैनात सिपाही राहुल सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिन्होंने कड़ाके की ठंड और ठंडे पानी की परवाह किए बिना तुरंत कपड़े उतारकर सई नदी में छलांग लगाई और शव को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। घटनास्थल पर  पुलिस व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। फिलहाल स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक की पहचान और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।