रायबरेली-भूमाफियाओं द्वारा अपनी बेस कीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर बुजुर्ग ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

रायबरेली-भूमाफियाओं द्वारा अपनी बेस कीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर बुजुर्ग ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

-:विज्ञापन:-






भूमाफियाओं पर कूट रचित तरीके से दस्तावेजों में हेरा फेरी कर बेस कीमती जमीन अपने नाम करने का आरोप

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदनगंज निवासी बुजुर्ग अजय कुमार पुत्र श्याम सुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ही गांव में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वर्ष 1973 में उनके पिता के द्वारा रामगोपाल और बद्री प्रसाद से जमीन खरीदी गई थी। जिस पर एक हिस्से में उनके द्वारा मकान बनवा लिया गया और एक हिस्सा खाली पड़ा था। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के कारण अब वह जमीन बेस कीमती हो गई है। परंतु कुछ दिन पूर्व विपक्षी विनोद कुमार, सज्जनलाल, संजीव कुमार और जितेंद्र कुमार ने कूटरचित तरीके से एक दूसरी महिला को तुलसा देवी बनाकर उक्त जमीन जो मेरे पिता के द्वारा खरीदी गई थी और मौके पर खाली पड़ी थी, उसकी रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। जब उक्त विपक्षी जमीन पर कब्जा करने आए तो मैंने उनका विरोध किया, जिस पर उन्होंने मुझे ऐलानिया धमकी भी दी। इसके पश्चात मैंने अधिकारियों व कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर महाराजगंज में उक्त दबंग विपक्षियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया। परंतु उन विपक्षी भूमाफियाओं की गुंडई व दबंगई अभी भी जारी है, वह मेरी जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए हैं। साथ ही साथ पीड़ित बुजुर्ग के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त मामले में जिस उप निरीक्षक को विवेचक के तौर पर रखा गया है, उसकी कार्यशैली भी संदिग्ध नजर आ रही है। इसलिए मेरा शासन प्रशासन से यह अनुरोध है कि मेरे मामले में विवेचक का बदलाव करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा की जाए, क्योंकि उक्त भूमाफिया विपक्षियों से मुझे वह मेरे परिवार को जान माल का खतरा भी बना हुआ है।