रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप,,,

रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है ,योजना के तहत बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होना बताया जा रहा है ,मामले को लेकर ग्रामीणों आक्रोश जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार विकास खंड में लखनऊ प्रगराज राजमार्ग से


 लिंक पूरे चौहानन  वाया पट्टीरहस कैथवल ,से कंदरावा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है था जिसमे आबादी वाले क्षेत्र में लगभग 700 मीटर इंटर लाकिंग सड़क का भी निर्माण होना था और पक्की सड़क के किनारे किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण होना था ।ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण और इंटर लॉकिंग निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है ।अक्रोशित ग्रामीणों ,रोहित पांडेय ,केतन निर्मल , दिवाकर आदि ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।