रायबरेली: बोई गई फसल पर जबरन नाला निर्माण का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली: बोई गई फसल पर जबरन नाला निर्माण का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय दिलावर गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने क्षेत्र पंचायत के तहत कराए जा रहे नाला निर्माण को लेकर जबरन कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बोई हुई फसल को नुकसान पहुंचाते हुए बिना सहमति नाला निर्माण कराया जा रहा है।पीड़िता शोभा देवी के अनुसार, जिस स्थान पर नाला बनाया जा रहा है वह उनकी निजी भूमि है, जहां उन्होंने फसल बो रखी है। आरोप है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा उनकी आपत्ति के बावजूद जबरन नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मना किया, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर काम जारी रखा गया।
पीड़िता का यह भी कहना है कि लेखपाल द्वारा की गई जांच में संबंधित भूमि के नक्शे में नाले का कोई उल्लेख नहीं पाया गया है। इसके बावजूद क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत निर्माण कार्य कराया जाना कई सवाल खड़े करता है। शोभा देवी का आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर उनके खेत में जबरन नाला बनवाया जा रहा है, जिससे उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है।
मामले से आहत पीड़िता ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि अवैध रूप से कराए जा रहे नाला निर्माण को तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फिलहाल मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पीड़िता को उम्मीद है कि जांच के बाद उसे न्याय मिलेगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।