रायबरेली-किशोरी के अपहरण करके दुष्कर्म में केस वापस लेने हेतु धमकी

रायबरेली-किशोरी के अपहरण करके दुष्कर्म में केस वापस लेने हेतु धमकी

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -किशोरी को अपहृत करके उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस पर सुलह के लिए दबाव बनाने और आरोपितों पर केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । एसपी को दिए शिकायती पत्र में महिला ने पुलिस पर शिथिलता का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पुत्री का अभी तक मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अकोढिया का है । गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि इसकी नाबालिक पुत्री को  प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी युवक समीर ने अपहृत कर लिया था । उसके साथ युवक ने दुष्कर्म भी किया । जिसका कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया । पुलिस ने एक माह बाद उसे 24 मई को बरामद किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । उसके बाद पुलिस मामले में उससे सुलह करने का दबाव बना रही है । उधर आरोपित युवक के एक पैरोकार द्वारा उसे धमकाया जा रहा है कि मुकदमा वापस ले लो अन्यथा जान से मार डालेंगे । पुलिस के नकारात्मक रवैए और मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है ।