रायबरेली-वाहन चेकिंग के दौरान ऊँचाहार पुलिस को मिली बडी सफलता,,,,,,,,

रायबरेली-वाहन चेकिंग के दौरान ऊँचाहार पुलिस को मिली बडी सफलता,,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली वाहन चेकिंग के  दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है,पुलिस ने 2.400 किग्रा अवैध पोस्ता छिलका के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया हसन नगर के पास संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग व क्षेत्र देखभाल के दौरान मुमताज पुत्र मो, अली, व मो,पयाम पुत्र मो, शेख निवासीगण सवैया हसन को 2किलो चार सौ ग्राम अवैध पोस्ता  छिलका के साथ गिरफ्तार किया है ।


कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मेरी अगुवाई में पुलिस टीम के उपनिरीक्षक मिठाई लाल ,मुख्य आरक्षी अजय ब्रम्हा मिश्र,आरक्षी योगेश मिश्र  व आरक्षी प्रदीप कुमार के सहयोग से दो किलो 400 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।