रायबरेली:आंगनबाडी द्वारा नवजात शिशु समेत गर्भवती महिलाओं के आहार वा पुष्टाहार में डाला जा रहा है डाका।

रायबरेली:आंगनबाडी द्वारा नवजात शिशु समेत गर्भवती महिलाओं के आहार वा पुष्टाहार में डाला जा रहा है डाका।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 




ऊंचाहार, रायबरेली। सरकार द्वारा दिए जा रहे नवजात शिशु समेत गर्भवती महिलाओं के आहार पर पुष्टाहार विभाग द्वारा डाका डाला जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के रहमोकरम पर कार्यकत्री द्वारा आहार बेचने का मामला सामने आया है। ऊंचाहार नगर क्षेत्र छह आंगनवाणी केन्द्र संचालित हैं। जिनमें दो केन्द्रों पर कार्यवाहक के रूप में कार्यकत्रियों की तैनाती है। नगर के सभी छह केन्द्रों में करीब 400 लाभार्थी हैं। स्थानीय अधिकारी की माने तो सरकार द्वारा इन छह केन्द्रों के सभी लाभार्थियों के लिए पूर्ण मात्रा में प्रतिमाह गर्भवती महिलाओं, सात माह से तीन वर्ष तथा तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए शुद्ध तेल, शुद्ध दलिया व शुद्ध चने की दाल इत्यादि आहार के रूप में मुहैया कराया जाता है। वहीं लाभार्थियों का आरोप है कि उन्हें प्रतिमाह आहार नहीं मिलता है। विश्वस सूत्रों की माने तो लाभार्थियों के हिस्से से बचे हुए आहार के कुछ हिस्से को पहले तो केन्द्र संचालिका द्वारा डकार लिया जाता है। बचा हुआ आहार सीडीपीओ कार्यालय पहुंचाया दिया जाता है। बताते हैं की इसी कार्यालय में पड़ोसी गांव निवासिनी एक महिला कार्यकत्री को राव उपनाम को राजकीय कार्य करने के लिए तैनात किया गया है। इसी महिला कार्यकत्री राव द्वारा आहार बेचने का सारा सेटिंग गेटिंग का खेल किया जाता है।  इतना ही नहीं आरोप है कि इसी महिला कार्यकत्री द्वारा सीडीपीओ कार्यालय का कथित तौर पर संचालन भी किया जाता है। मामले में सीडीपीओ सत्यजीत सिंह का बेतुका बयान सामने आया है। उनका कहना है कि आप जानकारी दीजिए तो मैं कार्यवाही करूंगा। अब सोचने वाली बात यह है कि इतने गम्भीर विषय पर जांच करने बजाय जानकारी मांग रहे हैं।